Lowest Score in IPL History

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वाॅ सीजन चल रहा है आईपीएल में पूरी दुनिया से दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं और आईपीएल T20 फॉर्मेट होने की वजह से इसमें चौके छक्के भी खूब देखने को मिलते हैं। इसलिए इसमें बड़े-बड़े स्कोर बनते देखे जाते हैं। लेकिन कई बार आईपीएल में बहुत कम रन भी बनते देखे गए हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आईपीएल के एक मैच में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम रन के बारे में।

Lowest Score in IPL History

Lowest Score in IPL History 

IPL मैं हमेशा बड़े-बड़े स्कोर बनते देखा जाता है लेकिन जैसा कि हम सब मानते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है इसलिए कभी-कभी कुछ गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से बहुत कम स्कोर बनते देखा गया है।

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स 2017 

आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है आरसीबी ने साल 2017 में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों बनाया था जिसका पीछा करने उतरी आरसीबी टीम 49 रनों पर ही 9.4 ओवर में ऑल आउट हो गई थी।

RCB Lowest Score in IPL

2. राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2009

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम आती है जितनी साल 2009 में आरसीबी के खिलाफ केपटाउन में खेले गए मैच मैच में मात्र 58 रनों पर ही ऑल आउट हो गए थी।


3. राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2023

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम आती है जिस ने साल 2023 में जयपुर में खेले गए आरसीबी की खिलाफ मैच में 10.3 ओवर में 58 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी।

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाया था जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 58 रन बनाकर आउट हो गई थी।


4. दिल्ली कैपिटल्स Vs मुंबई इंडियंस 2017

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आती है जिस ने साल 2017 में दिल्ली में खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 13.4 ओवर में 66 रनों पर ही पूरी टीम ढेर हो गई थी।


इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का पहाड़ लक्ष्य खड़ा किया था इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13.4 ओवर में मात्र 66 रन बनाकर पूरी टीम वापस पेवेलियन गई थी और मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 146 रनों के भारी अंतर से जीता था।


5. दिल्ली कैपिटल vs किंग्स इलेवन पंजाब 2017 

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल की टीम आते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 17.1 ओवर में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी


RCB Lowest Score in IPL

आरसीबी ने साल 2017 में केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 9.4 ओवर में 49 रन बनाकर पूरी टीम पेवेलियन लौट गई थी इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाया था जिसका पीछा करने उतरी आरसीबी टीम 9.4 ओवर में 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।


CSK Lowest Score in IPL

79 रन vs MI 2013

109 रन vs RR 2019

109 रन vs MI 2019


KKR Lowest Score in IPL

67 रन vs MI 2008

84 रन vs RCB 2020

95 रन vs MI 2009


MI Lowest Score in MI

87 रन vs SRH 2018

87 रन vs PBKS 2011

92 रन vs Delhi 2012

92 रन vs RR 2013

92 रन vs SRH 2016

94 रन vs RR 2011


RR Lowest Score in IPL

58 रन vs RCB 2009 - केप टाउन

59 रन vs RCB 2023 - जयपुर

81 रन vs KKR 2011 - कोलकाता

85 रन vs KKR 2021 - शारजाह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.